Prophet Row | जान से मारने की धमकियों के बीच नवीन जिंदल के परिवार ने छोड़ा दिल्ली
नई दिल्ली । आपत्तिजनक टिप्पणी और विवादित बयानों के चलते हाल ही में भारतीय जनता पार्टी से निकाले गए नवीन कुमार जिंदल के परिवार ने दिल्ली छोड़ दिया है। नवीन जिंदल और उनके परिवार को कई दिनों से लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। बताया जा रहा है कि लगातार मिल रही धमकियों की वजह से नवीन कुमार जिंदल ने अपने परिवार को दिल्ली से बाहर शिफ्ट करने का फैसला लिया है।
मेरा सभी से पुनः विनम्र निवेदन है कि मेरी और मेरे परिवार के सदस्यों की किसी भी प्रकार की जानकारी किसी से भी साझा ना करें। मेरे निवेदन करने पर भी कई लोगों मेरे निवास का पता सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे है।
क्योंकि इस्लामिक कट्टरपंथियों से मेरे परिवार की जान को खतरा है।
— Naveen Kr Jindal 🇮🇳(मोदी का परिवार) (@naveenjindalbjp) June 11, 2022
भाजपा से निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल ने अपने बयान में बताया है कि लगातार मिल रही धमकी के बाद उनके परिवार ने दिल्ली छोड़ दिया है। वह अन्य शहर में शिफ्ट हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि वह दिल्ली में ही हैं, सिर्फ उनके परिवार ने दिल्ली छोड़ा है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने रविवार 5 जून को दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। भाजपा ने कहा था कि सोशल मीडिया पर उनकी टिप्पणियों ने सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने का काम किया। इसके साथ ही नूपुर शर्मा को भी भारतीय जनता पार्टी ने निलंबित कर दिया गया है। गौरतलब है कि बर्खास्त भाजपा नेता नवीन जिंदल के परिवार ने मौत की धमकी के बाद दिल्ली छोड़ दिया है। नवीन कुमार जिंदल को पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ उनकी टिप्पणी पर विवाद के बाद भाजपा से बर्खास्त कर दिया गया था, जो निलंबित पार्टी भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के समर्थन में भी पैगंबर के खिलाफ था।
अभी अभी मेरे और मेरे परिवार के सदस्यों की हत्या करने की धमकियाँ मिली है धमकी देने वाले ने हमको सुबह 11:38 बजे +918986133931 इस नम्बर से फ़ोन किया है। मैंने पुलिस नियंत्रण कक्ष को तुरंत सूचित कर दिया है @DCPEastDelhi @CPDelhi @LtGovDelhi तुरंत संज्ञान लें। pic.twitter.com/WP2ZdHReX7
— Naveen Kr Jindal 🇮🇳(मोदी का परिवार) (@naveenjindalbjp) June 11, 2022
बर्खास्त नेता ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले जब वह किसी से मिलने गए तो कुछ लोग उनका पीछा भी कर चुके थे। उसने पुलिस को इसके बारे में सूचित किया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है, क्योंकि सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही थीं कि अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर उसके घर की रेकी की थी।
नवीन कुमार जिंदल ने बयान जारी कर मैं अभी भी दिल्ली में रह रहा हूं। डर के मारे मेरे परिवार ने शहर छोड़ दिया है। यह पलायन है। बता दें कि शनिवार शाम को लक्ष्मी नगर चौक में विरोध मार्च का आह्वान किया गया है। नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल द्वारा की गई टिप्पणी के खिलाफ शुक्रवार को देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। इसके बाद अखंड भारत मोर्चा ने उनके पक्ष में विरोध मार्च निकालने का ऐलान किया. इस सिलसिले में पुलिस ने आयोजक संदीप आहूजा को हिरासत में लिया है।
मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही है लेकिन आज सुबह अस्पताल जाते वक़्त कुछ लोगों ने मेरी गाड़ी की वीडियोग्राफी भी की है जिसकी शिकायत मैंने पुलिस को दे दी है।
मैं आज पुनः @DelhiPolice से आग्रह करता हूं कृपया संज्ञान ले ताकि मेरा परिवार सुरक्षित रहे। pic.twitter.com/6Wk2PGc7sN
— Naveen Kr Jindal 🇮🇳(मोदी का परिवार) (@naveenjindalbjp) June 8, 2022
गौरतलब है कि नूपुर शर्मा ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर को लेकर चल रही चर्चा में पैगंबर मोहम्मद पर कथित बयान पर देश और विदेश में कड़ी प्रतिक्रिया की गई। नूपुर शर्मा को उनके बयान की वजह से भाजपा ने पार्टी से निलंबित कर दिया। इसके बाद नूपुर शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली, जिसकी शिकायत उन्होंने दिल्ली पुलिस से की। दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर नूपुर शर्मा को सुरक्षा प्रदान की।