September 3, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हल्द्वानी के रामनगर में आज होगी प्रीतम सिंह की जनसभा

हल्द्वानी के रामनगर में आज होगी प्रीतम सिंह की जनसभा, साथ ही मौन पालन महोत्सव का होगा समापन

 

हल्द्वानी| कांग्रेस नेता व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह आज रामनगर के मालधनचौड़ गांव में जनसभा करेंगे। इस कार्यक्रम में कई अन्य कांग्रेस नेता भी शामिल होंगे। कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रणजीत रावत ने बताया कि कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से उत्सव गार्डन बारात घर मालधनचौड़ में होगा। इसमें उनके अलावा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जीत राम व पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सांसद प्रत्याशी रहे मनीष खंडूरी भी शामिल होंगे।

रामनगर अस्पताल के बाहर उपवास व धरना आज

हल्द्वानी: पीपीपी मोड पर चल रहे रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल हैं। गंभीर से गंभीर व्यक्ति को इलाज के लिए बाहर रेफर किया जा रहा है।

इसके विरोध में आज सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ता अस्पताल के बाहर एक दिवसीय उपवास रखकर धरना देंगे। पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी ने बताया कि सरकार मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रही है। मरीज इलाज के लिए भटक रहा है। उन्होंने बताया कि अस्पताल को पीपीपी मोड़ से हटाने, अल्ट्रासाउंड चालू करने व सीटी स्कैन मशीन शुरू करने की मांग को लेकर उनका धरना होगा। धरना अपराह्न 11 बजे से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *