Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

चार धाम यात्रा खोलने पर पुनः विचार कर तैयारी पूरी की जाए: प्रीतम सिंह

1 min read
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रदेश सरकार के चार धाम यात्रा शुरू करने पर विचार करने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

ख़ास बात:

  • चार धाम यात्रा पर सरकार करे पुनः विचार
  • पहले तैयारी पूरी करे सरकार: प्रीतम सिंह
  • कहीं यात्रा के बाद संक्रमण और तेज़ न फैले: प्रीतम
  • चार धाम यात्रा पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की प्रतिक्रिया

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रदेश सरकार के चार धाम यात्रा शुरू करने पर विचार करने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। प्रीतम सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कहा कि उनका मानना है कि राज्य सरकार चार धाम यात्रा खोलने के निर्णय पर पुनः विचार कर तैयारी पूरी करे। उन्होंने कहा कि कहीं यह ना हो कि यात्रा खुलने के बाद कोरोना महामारी का संक्रमण और तेज़ी से फैले।

उत्तराखंड के लिये तीर्थाटन राज्य की आय का बहुत बड़ा स्रोत है इसलिए इसके खुलने पर सभी पहाड़ वासियों की नज़रें और उम्मीदें टिकी हुई हैं। इन सब को लेकर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि राज्य में चारधाम यात्रा शुरू की जा सकती है हालाँकि अगर सब ठीक रहा तो यात्रा सीमित संख्या में ही शुरू की जाएगी। इस सम्बन्ध में 8 जून के बाद फैसला लिया जा सकता है।

प्रदेश में परिवहन सेवाओं को भी बहाल करने पर मंथन चल रहा है।

ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा खुलने के आसार; परिवहन सेवा बहाली पर भी मंथन