चारधाम के कपाट खुलने के अवसर पर प्रधानमंत्री को किया आमंत्रित, सांसद अनिल बलूनी की अगुआई में मुलाकात
चारधाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री के तीर्थ पुरोहितों ने धामों के कपाट खुलने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को आमंत्रित किया है। तीर्थ पुरोहितों ने मंगलवार को गढ़वाल सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी की अगुआई में प्रधानमंत्री व गृह मंत्री से मुलाकात कर उन्हें यह न्योता दिया। तीर्थ पुरोहितों ने चारधाम ऑल वेदर रोड, धामों के सुंदरीकरण की योजनाओं और यात्री सुविधाओं के लिए सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इससे धामों की भव्यता बढ़ी है। तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन से हमारे धाम सनातन मान्यताओं के अनुरूप निखर रहे हैं। पौराणिक परम्पराओं की पुनर्स्थापना का यह स्वर्णिम युग है। तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि हमारे आराध्य, प्रधानमंत्री को शक्ति दें और उनके नेतृत्व में भारत, विकसित भारत के सिंहासन पर विराजित हो। प्रधानमंत्री से मुलाकात करने वाले तीर्थ पुरोहितों के प्रतिनिधिमंडल में पंडित भाष्कर डिमरी, अशोक सेमवाल, अजय पुरी, दिवाकर उनियाल, डॉ. प्रदीप सेमवाल, लक्ष्मी नारायण जुगरान व भाजपा नेता सतीश लखेड़ा शामिल रहे।
उत्तराखंड का परचम लहरा रहे खिलाड़ी: आर्या
खेल मंत्री रेखा आर्या ने मंगलवार को उत्तराखंड के लिए पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पदक विजेता खिलाडिय़ों ने उत्तराखंड के परचम को देश में लहरा दिया है। उत्तराखंड ने राष्ट्रीय खेलों में मंगलवार को दो स्वर्ण पदक समेत रजत व कांस्य पदक जीते। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से हमारा राज्य अब देवभूमि के साथ खेलभूमि के रूप में भी जाना जाएगा। राज्य में खेलों की अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं। खेल मैदानों को विकसित किया गया है। इससे भविष्य में भी खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने राज्यवासियों से राष्ट्रीय खेलों में आकर खिलाडिय़ों के उत्साहवर्द्धन का भी आग्रह किया।