December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

आप प्रदेश कार्यलय में आयोजित पत्रकार वार्ता

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा आप की सरकार बनने पर उत्तराखंड में 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने के एलान

देहरादून | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा आप की सरकार बनने पर उत्तराखंड में 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने के एलान के बाद अब पार्टी इस घोषणा को धरातल पर उतारने की तैयारी कर चुकी है। गुरूवार आप प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए आप प्रवक्ता रविन्द्र आनंद और नवीन पिरशाली ने ये जानकारी दी।

पत्रकार वार्ता के दौरान रविंद्र आनंद ने कहा, उत्तराखंड बनने के बाद पहली बार 20 सालों में बीजेपी कांग्रेस नेता बिजली फ्री देने की बात कर रहे हैं, इस पर अब चर्चा होने लगी है और ये सिर्फ केजरीवाल जी का प्रभाव है कि, उनके बिजली फ्री देनी की घोषणा पर अब बीजेपी कांग्रेस दोनों को बिजी मुफ्त देने की याद आ रही है ।

उन्होंने कांग्रेस बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, दोनों ही दलों की फ्री बिजली देने की कोई मंशा नहीं है ,उनका ये सिर्फ चुनावी जुमला है ,दोनों ही पार्टियां पिछले 20 सालों से इसी तरह जनता को बेवकूफ बना रही हैं जबकि आम आदमी पार्टी पूरे होमवर्क के बाद ही इस घोषणा को अमल में लाई और अरविंद केजरीवाल जी ने ये गारंटी दी है।

उन्होंने कहा कि इस बार उत्तराखंड में बदलाव जरूर होगा क्योंकि हम राजनीति करने नहीं बल्कि बदलने आए हैं । अब काम की राजनीति होगी और उत्तराखंड नवनिर्माण की बात होगी। उन्होंने कहा ,बीजेपी कांग्रेस दोनों दलों ने 5 साल, मैं लुटूंगा,5 साल तुम लूटो , की तर्ज पर यहां राजनीति की ,लेकिन अब लूटने की राजनीति खत्म होगी।

आप संयोजक और दिल्ली के सीएम केजरीवाल की बिजली पर उत्तराखंड के लिए जो चार गारंटी दी गई हैं, उसको लेकर आम आदमी पार्टी एक अभियान चलाने जा रही जिसमें आप पार्टी के 10 हजार कार्यकर्ता गांव गांव,घर घर तक पहुंच कर लोगों के रजिस्ट्रेशन करेंगे और कैसे आप पार्टी जनता को बिजली फ्री देगी ये उत्तराखंड की जनता को बताया जाएगा। इस अभियान की शुरुवात 17 जुलाई से होगी जो 1 अगस्त तक प्रदेश में अभियान के रुप् में चलेगा।