December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

आज शांतिकुंज के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंगे राष्ट्रपति कोविंद

स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंगे राष्ट्रपति कोविंद

 

हरिद्वार| भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज सोमवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार के मुख्यालय में स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर शांतिकुंज व देव संस्कृति विश्वविद्यालय में होने वाले कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

विवि के कुलसचिव बलदाऊ दिवांगन ने बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विवि प्रांगण में स्थित प्रज्ञेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद मृत्युंजय सभागार में विवि के प्रमुख पदाधिकारियों एवं आचार्यों के साथ बातचीत करेंगे।

ये भी पढ़ें:  राष्ट्रपति पहुंचे हरिद्वार के पतंजलि विश्वविद्यालय: गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थियों को प्रदान की उपाधि

राष्ट्रपति देव संस्कृति विश्वविद्यालय में स्थित एशिया के प्रथम बाल्टिक सांस्कृतिक अध्ययन केंद्र का अवलोकन करेंगे और प्रांगण में रुद्राक्ष का पौधा लगाएंगे। इसके बाद वह गायत्री तीर्थ शांतिकुंज पहुंचेंगे। वहां युग ऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य और माता भगवती देवी शर्मा के कक्ष का दर्शन करेंगे।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”6″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]