November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कोरोना से गर्भवती और प्रसूता महिलाएं ज्यादा संख्या में मौत की शिकार हुई

दोनों लहर में मैटरनल डेथ 2 फीसदी रही। 1530 महिलाओं पर यह स्टडी हुई थी। इसमें पहली कोरोना लहर की 1143 और दूसरी लहर की 387 महिलाओं पर अध्ययन किया गया।
कोरोना वायरस

नई दिल्ली।कोरोना वायरस आईसीएमआर ने पहली और दूसरी लहर में गर्भवती और प्रसूता महिलाओं को लेकर एक अध्ययन किया था। पहली लहर में इनमें सिम्प्टोमेटिक केस 14। 2 फीसदी थे, वहीं दूसरी लहर में यह बढ़कर 28। 7 फीसदी हो गए। पहली लहर में जहां मृत्युदर 0। 7 प्रतिशत थी, दूसरी लहर में 5। 7 फीसदी हो गई। दोनों लहर में मैटरनल डेथ 2 फीसदी रही। 1530 महिलाओं पर यह स्टडी हुई थी। इसमें पहली कोरोना लहर की 1143 और दूसरी लहर की 387 महिलाओं पर अध्ययन किया गया।

गौरतलब है कि अब तक यही सुना गया था कि डायबिटीज के कारण कोरोना का संक्रमण और घातक रूप लेता है लेकिन अब विशेषज्ञ बता रहे हैं कि कोविड के कारण भी डायबिटीज की समस्या पैदा हो रही है। जानकारी के अनुसार, करीब 15 फीसदी कोविड मरीज ऐसे हैं, जिन्हें संक्रमण से पहले डायबिटीज की बीमारी नहीं थी लेकिन संक्रमण के बाद उन्हें डायबिटीज हो गया। डॉक्टर बताते हैं कि करीब 15 प्रतिशत कोविड मरीज कोरोना के बाद डायबिटीज के शिकार हो रहे हैं। यह ऐसे मरीज हैं, जिनकी मेडिकल हिस्ट्री में डायबिटीज का नामोंनिशान नहीं था।