December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की कार्रवाई

भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने औचक निरीक्षण में 7 उद्योगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है जबकि तीन को गम्भीर लापरवाही बरतने पर प्रदेश कार्यालय को पत्र भेजा गया है।

 

भगवानपुर: कोविड-19 के चलते बंद पड़े औद्योगिक प्लांट अब धीरे-धीरे शुरू हो रहे हैं, इसी के साथ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भी सक्रिय हो चला है। विभाग द्वारा मानकों के अनुरूप चल रही फैक्ट्रियों पर छापेमार कार्यवाही कर नोटिस दिया जा रहा है। इसके साथ ही फैक्ट्री संचालकों को नियम अनुसार ही फैक्ट्रियां संचालित करने के निर्देश दिए जा रहे है।

दरअसल औद्योगिक क्षेत्रों में कई फैक्ट्रियां प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानकों के अनुरूप चल रही हैं। इसी के चलते प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने औचक निरीक्षण में 7 उद्योगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है जबकि तीन को गम्भीर लापरवाही बरतने पर प्रदेश कार्यालय को पत्र भेजा गया है।

आपको बता दें लॉकडाउन के दौरान अधिकांश फैक्ट्रियां बन्द पड़ी थी लेकिन अब धीरे धीरे भगवानपुर, झबरेड़ा, लंढोरा में फैक्ट्री चलना शुरू हो गई है। वही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रा अधिकारी का कहना है कि औद्योगिक क्षेत्रों से शिकायत मिल रही थी जिसके आधार पर छापेमार कार्यवाही की गई है। साथ ही जो भी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानकों के अनुरूप होगा उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। समय-समय पर औद्योगिक क्षेत्रों में निरीक्षण किया जाता है और अनियमितताएं मिलने पर कार्यवाही की जाती है।