पन्तनगर अतिक्रमण हाटने के हाईकोर्ट के आदेश पर अब राजनीति

पन्तनगर। पन्तनगर बीते एक माह पूर्व नैनीताल हाईकोर्ट द्वारा दिये नगला -किच्छा राजमाइस र्ग 44 एंव गोविंद बल्लभ पंत कृषि कि स्वामित्व कि भूमि से अतिक्रमण हाटने के आदेश के बाद अब राजनीति लड़ाई भी तेज होती जा रही है एक ओर सत्तारूढ़ की पार्टी भाजपा विपक्षी दलों पर कोर्ट में पीआईएल दायर कराने का सीधे सीधे आरोप ला रही है तो विपक्षी दल भी भाजपा पर सरकार गरीबों को उजड़ाने की साजिश बात कर रही है।
इसी बात को लेकर दोनों ही दलों के नेताओं कि बैठको का दौर जारी है।आज इसी के तहत नगला के गोलागेट स्थित चौराहे पर भाजपा अनुसूचित मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष महेन्द्र कुमार बाल्मीकि के नेतृत्व में नगला वासियों ने एक बैठक आयोजित कि।
इस मौके पर महेन्द्र कुमार बाल्मीकि ने कहा कि वे न्यायालय का पूरा सम्मान करते है तथा नगलावासी न्यायालय में अपना पक्ष रखेंगे उन्होंने कहा कि न्यायालय पर उन्हें पूरा विश्वास है और माननीय न्यायालय नगलावासियों से अन्याय नहीं होने देगा।उन्होंने कहा प्रदेश सरकार भी इस मामले मे गम्भीर है तथा क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला भी इस मामले में पुरे जोर से लगे है उन्होंने कहा कि कोई भी नया अतिक्रमणकारी नही है सभी लोग 40 से 50 सालों से बसे हुए हैं उन्होंने जल्द ही अपने पुराने दस्तावेज कोर्ट में पेश कर अपना पक्ष रखेंगे।
इधर स्थानीय निवासी मुकेश बर्मा ने कहा कि जिसने भी यहा जन याचिका लगाई है वो जन याचिका नही बल्कि जनअहित याचिका है उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और क्षेत्रीय विधायक इसमें पूर जोर से लगे हुऐ है उधर काग्रेंस अपनी जमीन तलाशने में लगी हुई है उन्होंने कहा कि यह खेल विपक्षी दलों का काराया है उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में इसका जनता मुंह तोड़ जवाब देगी।