भगवानपुर | विकास के नाम पर सियासत
भगवानपुर | ग्रामप्रधान का चुनाव नजदीक आते ही मौजूदा प्रधान व नवीन प्रधान जनता पर अपना रंग चढ़ाने में कोई कसर बाकी नहीं रख रहे हैं। वहीं दूसरी और गांव के ग्रामीण मौजूदा प्रधानपति के विकास के कार्यों पर उंगली उठाने में कोई कसर बाकी नहीं रख रहे है।
भगवानपुर विकासखण्ड के मानकपुर आदमपुर में गाँव के मौजूदा प्रधानपति पर गांव के ही ग्रामीणों ने विकास को लेकर गम्भीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मौजूदा प्रधानपति ने तमाम योजनाओं का बन्टर बाँट किया है। इस मामले में मौजूदा प्रधानपति का कहना है कि उन्होंने गांव में आरसीसी की व इंटरलॉकिंग की सड़कें, हाई मार्कस एवं एलईडी की लाइट व प्राथमिक विद्यालय में छात्र व छात्राओं के लिये बैठने के लिये बेंचो का प्रबंध किया है।
योजना की बाबत गांव में मीडिया कर्मियों ने भ्रमण किया और लोगों से बात की तो वे मौजूदा प्रधान के काम से संतुष्ट नज़र आये और उन्होंने कहा कि वो उन्हें दोबारा प्रधान के रूप में देखना चाहते हैं।