December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पॉलिटिक्स का पॉलिटिकल रामायण

बदलते समय और फेसबुक टि्वटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के एक दूसरे पर आरोप लगाने का नजरिया बदल गया है

 देहरादून |  राजनीति में पक्ष और विपक्ष एक दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप कर राजनीति करते हैं लेकिन नए समय के दौर में सोशल मीडिया के जरिए वीडियो और फोटो के जरिए सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे के खिलाफ जमकर राजनीति कर रहे हैं ।

सोशल मीडिया के जरिए की जा रही राजनीति का स्तर लगातार गिरता जा रहा है । इस बात का सबूत उत्तराखंड में सोशल मीडिया में पॉलिटिकल रामायण नाम से चल रहा एक वीडियो से साफ झलकता है बद्रीनाथ के भाजपा विधायक महेंद्र भट्ट ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट डालकर भाजपा विरोधियों पर कटाक्ष किया है ।

पहले राजनीति में सत्ता पक्ष के खिलाफ विपक्ष जनता के सामने भाषणों धरना प्रदर्शन कर आरोप लगाता था लेकिन बदलते समय और फेसबुक टि्वटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के एक दूसरे पर आरोप लगाने का नजरिया बदल गया है|

अब सोशल मीडिया पर वीडियो फोटो और नए तरह के मींस बनाकर अपने विरोधियों को राजनीतिक पटकनी  दी जा रही है। लेकिन सोशल मीडिया में इस तरह की राजनीतिक पटकनी का स्तर बेहद निम्न स्तर का होता जा रहा है जिसमें विपक्षियों को नीचा दिखाने के लिए अपने लोगों के लिए देवी देवताओं तो विपक्षियों के लिए राक्षसों या फिर पौराणिक कथाओं के नेगेटिव करैक्टर का यूज किया जा रहा है |

दरअसल उत्तराखंड में बद्रीनाथ विधानसभा के बीजेपी विधायक महेंद्र भट्ट ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट डाली है जिसमें पॉलीटिकल रामायण नाम से भाजपा के लोगों को रामायण के अच्छे किरदारों के रूप में दर्शाया है तो वही विपक्ष को रामायण के नेगेटिव कैरेक्टर के रूप में दर्शाया गया है बीजेपी विधायक महेंद्र भट्ट कहते हैं उनका यह श्रद्धा का पक्ष है कांग्रेस को इसमें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए क्योंकि कांग्रेस ने ऐसे ऐसे वीडियो डाले हैं जो देखने लायक नहीं है|

बीजेपी विधायक के सोशल मीडिया में पॉलिटिकल रामायण के नाम से डाले गए वीडियो जो प्रदेश में राजनीति गरमा गई है कांग्रेस ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि की बीजेपी की मानसिकता किस तरह की है ।

केदारनाथ कांग्रेस  विधायक मनोज रावत के मुताबिक बीजेपी विधायक महेंद्र भट इस तरह के काम करके सिर्फ चर्चित होना चाहते हैं। विधायक मनोज रावत ने कहा कि भाजपा जैसी पार्टियों में इस तरह के और संस्कृति कार्य और कार्य करके ही मंत्री या मुख्यमंत्री बनाए जाते हैं|