कोरोना के क़हर के बीच पुलिस की ड्यूटी बनी चुनौती
पौड़ी | पौड़ी में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में इस दौर में भी डयूटी निभा रहे कोरोना वारयर्स पुलिस कर्मी भी किसी न किसी तरह से इस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं जिससे इस दौर में डयूटी देना पुलिस के लिये भी चुनौती बनता जा रहा है।
ऐसे में एसएसपी पी रेणुका ने पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया है कि वे आम जन की सुरक्षा के साथ ही खुद को भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से बचाये। इसके लिये कोरोना प्रोटेक्शन के साथ ही चैकिंग अभियान, थानों में डयूटी व वीआईपी कार्यक्रमों में कोरोना से खुद को बचाने के लिये खुद की पूरी सुरक्षा के साथ ही डयूटी का निर्वहन करें।
बताते चलें कि बीते माह श्रीनगर और इस माह पौड़ी थाने में कोरोना संक्रमण ने अपनी दस्तक दी है जिससे श्रीनगर और पौड़ी थानों में तैनात पुलिस कर्मियों में से 2-2 पुलिस कर्मी इसकी चपेट में भी आ गये हैं। ऐसे में कोरोना खतरे के बीच अब डयूटी का निर्वहन करना भी पुलिस के लिये बडी चुनौती बना हुआ है।
पी रेणुका ने बताया कि पुलिस अब भी अपनी डयूटी को बखूबी निभा रही है। हालांकि इस बीच थानों में तैनात स्टाफ को होम क्वारंटीन जरूर किया गया है लेकिन इस बीच व्यवस्थाएं को बनाये रखने के लिये अन्य पुलिस कर्मियों को ये जिम्मा दिया गया है कि वे जिले में पुलिस की मुस्तैदी को बरकरार रखें जिससे किसी तरह के अपराध जिले में न होने पायें। एसएसपी पी रेणुका ने सभी थानों को नये पुलिस कर्मीयों की व्यवस्था इस बीच बनाने के लिये निर्देशित किया है।