पौड़ी: एसएसपी कार्यालय में तैनात एक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
पौड़ी: पौड़ी जनपद मुख्यालय स्थित एसएसपी कार्यालय को बुुधवार को आधे दिन के लिए बंद कर दिया गया। यहां तैनात एक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजीटिव पाया गया है।
एहतियात के तौर पर मुख्यालय को दो बजे बंद कर दिया गया है। पुलिस मुख्यालय के पीआरओ प्रद्युम्न नेगी ने बताया कि अब मुख्यालय गुरुवार को खुलेगा।
पौड़ी: यशपाल बेनाम घिरे विवाद में – पत्रकार ने लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप
बुधवार को एसएसपी कार्यालय के अभियोजन सेल में तैनात एक पुलिसकर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जिस पर यहां तैनात अन्य पुलिसकर्मियों का भी कोरोना सैंपल लिया गया है। पीआरओ प्रद्युम्न नेगी ने बताया कि एतिहात के तौर पर पूरे मुख्यालय भवन को सैनेटाइज कर लिया गया है। साथ ही दो बजे बाद मुख्यालय को बंद कर दिया गया है।
संवाद स्टूडियो – एपिसोड 10 | पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से विशेष बातचीत
उन्होंने बताया कि यहां तैनात अन्य 10 पुलिसकर्मियों के भी सैंपल लिए गए हैं। संक्रमित पुलिसकर्मी को कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है।
व्यापार मंडल के फैसले के विरुद्ध व्यापारियों ने खोली अपनी दुकान