November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

महाकुम्भ ’21 | फेस रिकग्निशन सिस्टम से रखेगी पुलिस नज़र

फेस रिकग्निशन सिस्टम से उन चेहरों को आसानी से चिन्हित किया जा सकता है जो कुंभ में खलल डालने की मंशा से आएंगे।

 

हरिद्वार | 2021 में होने वाले कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षा देने के लिए कुंभ मेला पुलिस किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ रही है। 2021 में होने वाले कुंभ के श्रद्धालुओं को सुरक्षा व अराजक तत्वों को आड़े हाथों लेने के लिए कुंभ मेला पुलिस इस बार कुंभ में फेस रिकग्निशन सिस्टम लगाने जा रही है जिसके लिए मेला पुलिस ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है।

मंजूरी मिलते ही सीसीटीवी कैमरे में यह सिस्टम लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। फेस रिकग्निशन सिस्टम एक ऐसी तकनीक है जिससे उन चेहरों को आसानी से चिन्हित किया जा सकता है जो कुंभ में खलल डालने की मंशा से आएंगे। इस तकनीक में अब तक उपलब्ध सभी अवांछित तत्वों की तस्वीरें पहले से ही अपलोड कर दी जाती है। जैसे ही अपलोड तस्वीर में से कोई व्यक्ति कैमरे में आता है तुरंत कंट्रोल रूम को उसका मैसेज मिल जाएगा कि अपलोड की गई तस्वीर वाला व्यक्ति यहां दिखा है, इसके बाद उसे आसानी से पकड़ा जा सकता है।

कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि महाकुंभ में सुरक्षा की तैयारियों को लेकर कई स्तर पर काम चल रहा है। इसमें फेस रिकग्निशन सिस्टम भी है।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”तैयारी कुम्भ ’21 की” header_line_color=”#bb1919″ number_post=”6″ include_tag=”3834,2706,1612,1613,1956,1957,1958,2098,4399,3494,3456″]