Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कांवड प्रवेश को लेकर पुलिस सख्त, सभी बॉर्डरों होंगे सींल

सभी जिले के सभी बॉर्डरों पर फोर्स तैनात की जाएगी।

रुड़की | उत्तराखंड सरकार ने इस साल भी कांवड़ यात्रा को स्थगित कर दिया है। वहीं आज से हरिद्वार जिले के सभी बॉर्डरों सींल कर दिए जाएंगे। एसएसपी हरिद्वार का कहना है कि फोर्स लगातार बॉर्डर पर तैनात है और वाहनो की चेकिंग भी लगातार की जा रही है  यदि कोई वाहन नियमो का पालन नही करता है तो उसे वापस भी लौटाया जा रहा है ।साथ ही देहात क्षेत्रों से हरिद्वार जाने वाले रास्तों को बंद  किया गया है और सभी पर पुलिस फोर्स को तैनात किया जायेगा। एसएसपी ने कहा कि बहारी राज्यों से आने वाले वाहनों की प्रॉपर चेकिंग  की जाएगी और उत्तराखंड में आने का यात्रियों से उद्देश्य पूछकर ही उन्हें राज्य में प्रवेश दिया जाएगा और आज शाम तक सभी जिले के सभी बॉर्डरों पर फोर्स तैनात की जाएगी।