November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

थाना खानपुर पुलिस ने 37 बोतल विदेशी शराब के साथ दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार, स्कूटी करी जब्त

अवैध विदेशी शराब की खेप के साथ खानपुर पुलिस ने किया दो व्यक्तियों को गिरफ्तार

 

खानपुर, हरिद्वार| थाना खानपुर पुलिस ने सोमवार को खानपुर पुरकाजी मार्ग के समीप से स्कूटी सवार को विदेशी शराब की खेप के साथ दबोचा। उसके पास से दो बैग में रखी 37 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई है।

.पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर स्कूटी को जब्त कर लिया है। आरटीओ कार्यालय से स्कूटी का सत्यापन कराया जा रहा है। इधर, दारोगा राजकुमार के बयान पर खानपुर निवासी विशाल पुत्र वीर सिंह व देवबन्द, ग्राम भक्तोवाली निवासी सुमित गुर्जर पुत्र विनोद चौधरी के खिलाफ थानेदार संजीव थपलियाल ने एक्साइज एक्ट में एफआईआर दर्ज कर ली है।

थानेदार ने बताया कि खानपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की स्कूटी से शराब की खेप शहर लाई जा रही है। इसके आधार पर वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर खानपुर पुलिस ने चौक की नाकेबंदी की।

साथ ही एक साथ तीन जगह पर वाहन चेकिंग व पुलिस बल की तैनाती सादे लिबास में की। शाम करीब 5:30 बजे एक सफेद रंग की स्कूटी से दो व्यक्तियो को चौक की ओर से आते देखा गया। पुलिस ने शक के आधार पर उन्हें रोका तो उन्होंने भागने का प्रयास किया। लेकिन, पुलिस के जवानों ने उसे दबोचा लिया।

स्कूटी की तलाशी लेने पर दो बैग में रखी 37 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई। पुलिस कार्यवाही में थानाध्यक्ष खानपुर संजीव थपलियाल उपनिरीक्षक राजकुमार कांस्टेबल सुधीर कुमार राहुल कुमार चालक कुलदीप होमगार्ड आनन्द आदि पुलिसकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।