December 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

जामा मस्जिद प्रदर्शन मामले में पुलिस ने किया मामला दर्ज, शाही इमाम ने किया किनारा

जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने विरोध विरोध प्रदर्शन से किनारा कर लिया है।
जामा मस्जिद प्रदर्शन मामले में पुलिस ने किया मामला दर्ज, शाही इमाम ने किया किनारा

नई दिल्ली । पैगंबर मोहम्मद पर दिए बयान को लेकर भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग कर जामा मस्जिद के बाहर किए गए प्रदर्शन के सिलसिले में पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। नमाज के बाद मस्जिद की सीढ़ियों पर भारी मात्रा में लोगों की भीड़ एकत्र हुई थी और शर्मा तथा दिल्ली भाजपा के पूर्व मीडिया प्रमुख नवीन जिंदल के विरोध में तख्तियां प्रदर्शित की गई थीं। पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने कहा कि प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच जारी है।

डीसीपी ने कहा था, शुक्रवार की नमाज के लिए मस्जिद पर लगभग डेढ़ हजार लोग एकत्र हुए थे। नमाज पूरी होने के बाद कुछ लोग बाहर आए और तख्तियां प्रदर्शित करने लगे तथा नारे लगाने लगे। बाद में कुछ और लोग जुड़ गए और संख्या तीन सौ के करीब पहुंच गई। चौहान ने कहा था, नमाज के दौरान जामा मस्जिद पर हमेशा पुलिस तैनात रहती है। प्रदर्शनकारियों को 10 से 15 मिनट के भीतर तितर-बितर कर दिया गया और स्थिति शांतिपूर्ण है।

घटना के संबंध में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हमने कुछ शरारती तत्वों की पहचान की है और हमारे दल अन्य की पहचान कर रहे हैं। जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने विरोध विरोध प्रदर्शन से किनारा कर लिया है।