December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार: कोरोना से हरिद्वार पुलिस लड़ रही दोहरी जंग

पुलिस कर्मियों में कोरोना संक्रमण पाए जाने से पुलिस विभाग और भी सचेत हो गया है। सभी चौकियों और अधिकारियों के कार्यालयों में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है।

 

हरिद्वार: हरिद्वार जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले प्रशासन के लिए बड़ी परेशानी बन गए हैं। पुलिस विभाग को कोरोना से दोहरी जंग लड़नी पड़ रही है। शुक्रवार को ज्वालापुर कोतवाली में 6 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए। जिसके बाद ज्वालापुर कोतवाली को पाबंद कर दिया गया है और कोतवाली का सारा कामकाज निकट की रेलवे पुलिस चौकी से संचालित किया जा रहा है।

पुलिस कर्मियों में कोरोना संक्रमण पाए जाने से पुलिस विभाग और भी सचेत हो गया है और सभी थाने चौकियों और अधिकारियों के कार्यालयों में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है।

एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि सभी पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए कि जिनका भी स्वास्थ्य खराब है वे बिना देर किए अपनी कोरोना जांच कराएं।