डीजीपी के ऑपरेशन मर्यादा के प्रति पुलिस नहीं गम्भीर
हरकी पैडी क्षेत्र में हुडदंगियों की धरपकड़ तक ही सिमटी पुलिस
पुलिस ने फिर हुड़दंग मचाते दस को दबोचा, शांतिभंग में हुआ चालान
हरिद्वार । उत्तराखण्ड पुलिस महानिदेशक के धार्मिक स्थलों की मर्यादा बनाए रखने तथा गंदगी आदि को रोकने के लिए ऑपरेशन मर्यादा के मैसेज को शायद पुलिस सही ढंग से हुडदंगियों तक नहीं पहुंचा पा रही है। तभी तो पुलिस करीब-करीब रोजना हरकी पौडी क्षेत्र में हुडदंग मचाने वालों की धरपकड करते हुए उनके खिलाफ शांतिभंग में चालान कर रही है। इसी क्रम में हरकी पौडी चोकी पुलिस ने फिर सोमवार की रात को हरकी पौडी क्षेत्र से दस युवकों को हुड़दंग मचाते हुए दबोचा है। जिनके खिलाफ पुलिस ने शांतिभंग में कार्यवाही की गयी है। वहीं 14 लोगों को गंगा घाटों पर गंदगी फैलाने वालों पर कार्यवाही की गयी है।
कोतवाली नगर पुलिस प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह ने बताया कि सोमवार की रात को हरकी पौडी क्षेत्र में हुड़दंग मचाते दस युवकों संजय कुमार पुत्र खजान सिंह निवासी नागलोई पश्चिम विहार दिल्ली, नंदकिशोर पुत्र बिल्लू निवासी उद्योग नगर मेट्रो स्टेशन पश्चिम विहार दिल्ली, नरेश कुमार पुत्र विशाल सिंह निवासी सुल्तानपुरी नागलोई दिल्ली, शंकर पुत्र कृष्ण निवासी जमावड़ा थाना सदर जिला हिसार हरियाणा, रिकी पुत्र अशोक कुमार निवासी मानेसर हरियाणा, राजू पुत्र पर्वत िनवासी जोगिया मंडी कोतवाली नगर हरिद्वार, तरुण पुत्र कल्याण सिंह निवासी उत्तम नगर दिल्ली, मोंटू पुत्र चंद्रभान निवासी करीमपुर बलिया उत्तर प्रदेश, दीपक पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी रामगढ़ जिला बलिया उत्तर प्रदेश और विश्वजीत पुत्र ईश्वर दयाल निवासी गौतम बुधनगर उत्तर प्रदेश को दबोचा है। जिनके खिलाफ शांतिभंग में चालान किया गया है। वहीं 14 के खिलाफ गंगा घाटों पर गंदगी फैलाने के आरोप में कार्यवाही की गयी है।
कोतवाली नगर पुलिस ने डीजीपी के तीर्थनगरी के लिए अहम अभियान ऑपरेशन मर्यादा को हरकी पौडी क्षेत्र में केवल बैनर लगाकर और हुड़दगियों के खिलाफ शांतिभंग की कार्यवाही कर ऑपरेशन मर्यादा के प्रति अपनी गम्भीरता को अखबारों में छपवा कर आलाधिकारियों को दिखा रहे है। जबकि धरातल पर डीजीपी के अहम अभियान ऑपरेशन मर्यादा के प्रति पुलिस की गम्भीरता लगातार हुडदंग मचाते युवाओं की धरपकड साबित कर रही हैं कि पुलिस ऑपरेशन मर्यादा के प्रति कितनी गम्भीर है।