January 23, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

ज्वैलर्स शोरूम में पड़ी डकैती में पुलिस के हाथ खाली

कई टीमें पड़ौसी राज्यों के शहरों में बदमाशों को तलाशने में जुटी

डीआईजी ने घटना स्थल का जायजा लेकर दिये दिशा निर्देश
ज्वैलर्स एसोसिएशन पंचपुरी ने डीजीपी को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा
कई टीमें पड़ौसी राज्यों के शहरों में बदमाशों को तलाशने में जुटी

हरिद्वार। मोरा तारा ज्वेलर्स शोरूम में दिनदहाडे़ पड़ी डकैती मामले में पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। गढवाल डीआईजी ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए अधिनस्थों को दिशा निर्देश दिये। एसएसपी ने डकैती के खुलासे के लिए कई पुलिस टीमे गठित करते हुए सीआईयू व एसटीएफ टीम को भी जोड़ा गया है। एक टीम घटना स्थल पर मौजूद रह कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए लोगों से जानकारी जुटाने में लगी है। बदमाशों तक पहुंचने के लिए पुलिस सर्विलांस की मदद भी ले रही है। पुलिस अभी घटना के सम्बंध में कुछ बोलने से बच रही है। पुलिस अधिकारियों की टीम देर रात तक घटना स्थल पर मौजूद रहकर जांच में जुटी रहीं, वहीं आज सुबह अधिकारियों ने घटना स्थल पर अपनी जांच जारी रखी।

बताते चले कि ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्रन्तर्गत एक्सिस बैंक के सामने मोरा तारा ज्वैलर्स शोरूम में गुरूवार की दोपहर को मास्क पहने आधा दर्जन बदमाशों ने तमंचे की नोक पर गार्ड सहित स्टॉफ को कब्जे में बधंक बनाकर स्टोर में बंद कर दिया। हथियार बंद बदमाशों ने करीब पौने घण्टे तक शोरूम को खंगालते हुए करीब दो करोड़ का माल लेकर फरार होने में कामयाब रहे। दिनदहाडे़ शहर के मध्य स्थित ज्वैलर्स शोरूम में पड़ी डकैती ने शहर में हड़कम्प मचा दिया था। सूचना पर आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर गार्ड सहित स्टॉफ से घटना की जानकारी लेते हुए लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। एसएसपी सेंथिल अबुदेई कृष्ण राज एस ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए रेल चौकी में तैनात दरोगा उमेश कुमार को सुरक्षा में कमी और सूचना देने में लापरवाही बरतने के लिए जिम्मेदार मानते हुए लाइन हाजिर दिया। वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चन्द्र चन्द्राकर नैथानी को एक सप्ताह के भीतर घटना के खुलासे को अल्टीमेटम दिया है। अगर निर्धारित समय सीमा के भीतर डकैती का खुलासा नहीं हुआ तो उनके खिलाफ भी कार्यवाही के लिए चेताया गया है।

दिनदहाडे़ शहर के मध्य ज्वैलर्स शोरूम में पड़ी डकैती को राजधानी में बैठे पुलिस आलाधिकारियों ने भी गम्भीरता से लिया है। गढ़वाल क्षेत्र की डीआईजी नीरू गर्ग ने शुक्रवार की सुबह हरिद्वार पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लेते हुए अधिनस्थों को खुलासे के लिए दिशा निर्देश दिये। ज्वैलर्स एसोसिएशन पंचपुरी हरिद्वार के एक प्रतिनिधि मण्डल ने गढ़वाल डीआईजी से मिलकर डीजीपी उत्तराखण्ड को सम्बोधित एक ज्ञापन सौंपकर घटना के खुलासे के लिए 48 घण्टे का समय दिया है। साथ ही चेताया है कि अगर घटना को खुलासा निर्धारित समय तक नहीं हुआ तो जिला व्यापार मण्डल के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। ज्वैलर्स शोरूम में पड़ी डकैती के दूसरे दिन भी वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है। बताया जा रहा है कि शहर में दिनदहाड़े पड़ी डकैती की घटना को मुख्यमंत्री ने भी संज्ञान लिया है और घटना के शीघ्र खुलासे के लिए निर्देशित किया है। डकैती के खुलासे के लिए कप्तान ने पुलिस की कई टीम का गठित की गयी है। जिनके साथ सीआईयू व एसटीएफ को भी लगाया गया है। पुलिस टीमों को पड़ौसी राज्यों के विभिन्न शहरों में भेजा गया है। वहीं एक टीम स्थानीय स्तर पर जांच में जुटी है। जोकि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालते हुए बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।