January 9, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

सघन चेकिंग अभियान के दोरान तीन बदमाशो को पुलिस ने दबोचा

एसएसपी ने बताया कि तीनों  बदमाश बिजनौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत के रहने वाले हैं जिनकी कब्जे से पुलिस ने दो तमंचे, 7 जिंदा कारतूस और चाकू बरामद किया है।

पौड़ी| जनपद पौड़ी के मैदानी इलाकों में लगातार चोरी और डकैती की घटनाएं बढ़ती जा रही है जिसको लेकर एसएससी पौड़ी पी रेणुका देवी द्वारा मैदानी इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में जनपद पौड़ी के कोटद्वार में चेकिंग के दौरान चौपाया वाहन चुराने आए तीन बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया है जिनके कब्जे से पुलिस को हथियार सहित अन्य सामग्री बरामद की गई है। एसएसपी ने बताया कि तीनों  बदमाश बिजनौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत के रहने वाले हैं जिनके कब्जे से पुलिस ने दो तमंचे, 7 जिंदा कारतूस और चाकू बरामद किया है। उन्होंने बताया कि यह बदमाश चौपाया वाहन चोरी की योजना से कोटद्वार आये थे।
इनमें से एक के खिलाफ कोटद्वार व दो के खिलाफ बिजनौर जिले में चोरी सहित कई अन्य मामले दर्ज है। जबकि एक के खिलाफ बिजनौर पुलिस ने ₹15000 का इनाम भी रखा था इन सभी अपराधियों के अन्य आपराधिक रिकार्ड को भी खंगाला जा रहा  हैं।