December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

 पाबौ में आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने मृतिका महिला के गांव से दो युवकों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने किये दो युवक गिरफ्तार

पौड़ी| विकासखंड पाबौ के अंतर्गत आने वाले ग्वाडीघाट गांव में महिला के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने मृतक महिला के गांव के ही 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। मृतक महिला द्वारा अपने सुसाइड नोट में इन दोनों युवको का नाम अपने आत्महत्या के कारणों के मद्देनजर अंकित किया गया था। चौकी प्रभारी पाबौ सूरत शर्मा ने बताया कि विकासखंड पाबौ के अंतर्गत आने वाले ग्वाडीघाट गांव में 13 जुलाई को एक महिला का मृत शरीर उसके घर में ही मिलने की सूचना उसके पति द्वारा पुलिस को दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। उन्होंने बताया कि मृतक महिला के पास से उन्हें एक सुसाइड नोट भी मिला था। जिसमे महिला द्वारा गांव के दो युवकों के नाम सुसाइड नोट में लिखे गए थे। जिसके बाद छानबीन करने पर पता चला की इन युवकों द्वारा 2019 में मृतिका के कुछ वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किए गए थे। इसके साथ ही युवकों द्वारा फर्जी तरीके से मृतिका महिला का फेसबुक अकाउंट भी चलाया जा रहा था। जिसके बाद जांच के उपरांत पुलिस ने गांव के ही दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सूरत शर्मा ने बताया कि आत्म हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद मृतिका के भाई ने मृतिका के पति और सास के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें छानबीन के बाद मृतिका के पति को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। सूरत शर्मा ने बताया कि मामले में आगे की जांच लगातार जारी है और जैसे-जैसे तथ्य सामने आएंगे अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।