December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पुष्पांजलि पर कसता पुलिस का शिकंजा

राजधानी पुलिस बिल्डर दीपक मित्तल व पत्नी के वापस लौटते ही उन्हें अरेस्ट करने की तैयारी में है।

 

देहरादून | राजधानी में कभी अफसरों के बेहद करीबी रहे और तेजी से उभरे बिल्डर दीपक मित्तल व उनकी पत्नी के खिलाफ दर्ज तीन मुकदमों के बाद अब और सख्त एक्शन हुआ है। राजधानी पुलिस दीपक मित्तल व पत्नी के वापस लौटते ही उन्हें अरेस्ट करने की तैयारी में है। मुकदमे दर्ज होने के बाद बिल्डर ने लोगों का पैसा वापस करने अथवा फ्लैटस वापस करने समेत पहले कई प्रलोभन भी दिये थे।

उत्तराखंड कोरोना अपडेट | प्रदेश में आज 462 लोगों में कोरोना पुष्टि

हाल में हुई कार्रवाई के तहत पुष्पांजलि रियल एस्टेट एण्ड इनफ्राटेक लिमिटेड के एमडी दीपक मित्तल के विरुद्ध ऑर्चिड पार्क तथा एमिनेन्ट हाइटस के नाम से फ्लैट्स/ हाउसिंग सोसाइटी का निर्माण कर लोगों को उसमें फ्लैट दिलाने के एवज में धोखाधड़ी तथा पैसों का गबन करने के आरोप हैं। इस सम्बन्ध में थाना राजपुर तथा थाना डालनवाला में तीन अभियोग पंजीकृत किये गये थे।

News At 9 | Night Bulletin – October 10, 2020

मामले की जांच हेतु क्षेत्राधिकारी डालनवाला के पर्यवेक्षण में एसआईटी गठित की गयी थी। अभियोगों की विवेचना के दौरान शुक्रवार को अभियोग में नामजद अभियुक्त दीपक मित्तल व उसकी पत्नी राखी मित्तल का एलओसी (लुकआउट सर्कुलर) जारी किया गया है। इसके तहत उनके भारत वापस आने पर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

पौड़ी: कोरोना फ्रंट लाईन वॉरियर्स की होगी नियमित जांच

आपको बताते चलें कि दीपक मित्तल ने जांच में सहयोग करने का भरोसा दिया था। फिर लॉक डाउन का हवाला भी दिया था। सूत्रो की मानें तो अब दीपक मित्तल व पत्नी की गिरफ्तारी तय है। लिहाजा जांच टीम ने ये निर्णय लिया है।