January 22, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

 जम्मू कश्मीर पर पीएम की हाईलेवल मीटिंग रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और अजित डोभाल मौजूद

जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन हमला हुआ है. पीएम की बैठक में इस पर भी चर्चा होगी. एनएसए डोभाल और रक्षा मंत्री पीएम को जम्मू में सुरक्षा तैयारियों को लेकर अपडेट देंगे. साथ ही जियो फेंसिंग तकनीक पर भी बैठक के दौरान विस्तार से चर्चा की जाएगी। 

जम्मू/ नई दिल्ली| जम्मू कश्मीर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर एक हाईलेवल बैठक हो रही है. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल मौजूद हैं. इस बैठक से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को एयरफोर्स चीफ ने ब्रीफ किया है. दरअसल हाल ही में जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन हमला हुआ है. पीएम की बैठक में इस पर भी चर्चा होगी. एनएसए डोभाल और रक्षा मंत्री पीएम को जम्मू में सुरक्षा तैयारियों को लेकर अपडेट देंगे. साथ ही जियो फेंसिंग तकनीक पर भी बैठक के दौरान विस्तार से चर्चा की जाएगी।

बता दें कि एयरफोर्स स्टेशन पर हुए हमले को भारत की ओर से यूनाइटेड नेशन में भी उठाया गया है  जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर शनिवार रात हुए ड्रोन हमले की जांच एनआईए कर रही है अब सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एंजेंसी आईएसआई का हाथ है सूत्रों ने कहा है कि ये हमला लश्कर ने आईएसआई के इशारे पर किया था। हमले में चीन में बने ड्रोन के इस्तेमाल का शक जताया गया है.भारत सरकार का उद्देश्य है कि जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र का आगाज हो, इसके लिए परिसीमन पूरा होने के साथ ही चुनाव करवा दिए जाएं. गौरतलब है कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में गुपकार दल के नेताओं के साथ दिल्ली में बैठक की थी. इस बैठक में आठ दलों के 14 नेता शामिल हुए थे।