February 3, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

प्रधानमंत्री ने केदारनाथ पुनर्निर्माण परियोजना की समीक्षा की

इस दौरान शिव उद्यान के डिजाइन में संशोधन करने के निर्देश दिए

The Prime Minister, Shri Narendra Modi conducts a review of the Kedarnath Dham development and reconstruction project with the Uttarakhand state government via video conferencing, in New Delhi on June 10, 2020.

देहरादून । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से केदारनाथ में जनभावनाओं के अनुरूप ईशानेश्वर मंदिर के पुनर्निर्माण, आस्था चौक पर ऊँ (ओंकार) की प्रतिमा स्थापित करने तथा शंकराचार्य समाधि एवं शिव उद्यान के डिजाइन में संशोधन करने के निर्देश दिए। जानकारी के मुता‎बिक प्रधानमंत्री ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने तथा वासुकीताल क्षेत्र के साथ ही आस-पास के क्षेत्रों को भी नए रूप में विकसित करने के निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारपुरी में फेज-दो के तहत 113.92 करोड़ रुपए की परियोजना का शिलान्यास करने के लिए प्रधानमंत्री से समय देने का आग्रह किया, जिस पर उन्होंने शीघ्र समय निर्धारण के संबंध में आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2013 में केदारनाथ में आई आपदा के बाद प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में केदारपुरी एक नई, सुरक्षित एवं सुविधायुक्त धार्मिक एवं आध्यात्मिक नगरी के रूप में निर्मित हो रही है।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को यह भी अवगत कराया कि बदरीनाथ धाम को स्मार्ट स्प्रिचुअल हिल टाउन के रूप में विकसित करने के लिये प्रथम चरण के 245 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों को शुरू करने के लिए  22 राजकीय भवनों को अन्यत्र स्थानांतरित करने का निर्णय राज्य मंत्रिमंडल द्वारा लिया जा चुका है जिससे अब कार्यों में तेजी आ सकेगी।

प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ. एस एस सन्धु ने प्रस्तुतिकरण देते हुए बताया कि केदारनाथ पुनर्निर्माण के प्रथम चरण के कार्य पूर्ण हो चुके हैं जिसमें टेंपल प्लाजा, एराइवल प्लाजा, मन्दाकिनी एवं सरस्वती नदी पर सुरक्षा दीवार का निर्माण, पांच घाटों का निर्माण, पांच अतिथिगृहों और तीन ध्यान गुफाओं का निर्माण शामिल है। उन्होंने बताया कि आदि शंकराचार्य की गुफा का निर्माण कार्य तथा द्वितीय चरण में 113.92 करोड़ रूपए के 13 कार्य चल रहे हैं।