पीएम ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर की श्रद्धांजलि अर्पित
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी को आज उनकी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा है, कि “मैं डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर प्रणाम करता हूं। उनके उच्च आदर्शों ने पूरे देश के लाखों लोगों को प्रेरित किया है। डॉ. मुखर्जी ने अपना सारा जीवन भारत की एकता और प्रगति के लिये समर्पित कर दिया था। उन्होंने महान विद्वान और बुद्धिजीवी के तौर पर भी अपनी अमिट छाप छोड़ी है।”
[epic_carousel_3 number_item=”4″ enable_autoplay=”true” include_category=”2044,74″]
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]