पीएम मोदी ने हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह जी के निधन पर जताया शोक
नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह जी के निधन पर किया दु:ख व्यक्त
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह जी के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा है, “श्री वीरभद्र सिंह जी का लंबा राजनीतिक जीवन रहा। उन्हें प्रशासनिक और विधायी कामों का अपार अनुभव था। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के लोगों की सेवा करने में अहम भूमिका निभाई थी। मैं उनके निधन से दु:खी हूं। उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनायें। ओम् शांति।”