December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

छह अक्तूबर से बेमियादी हड़ताल पर पिटकुल के कर्मचारी

छह अक्तूबर से बेमियादी हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है ।

देहरादून | यूजेवीएनएल, यूपीसीएल और पिटकुल के कर्मचारियों ने छह अक्तूबर से बेमियादी हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है ।जिसको लेकर पिटकुल मे उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा द्वारा प्रेस वार्ता की गई । प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए आल इंडिया इंजीनियर्स फेडरेशन के अध्यक्ष शैलेंद्र दुबे ने कहा कि सरकार से बार-बार सत्याग्रह व शांतिपूर्ण निवेदन के बाद निगमों की व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है।

उनहोने कहा कि सरकार कर्मचारियों की एसीपी की पुरानी व्यवस्था को लागू करने के साथ कर्मचारियों की वेतन विसंगति को और तीनों निगमों में फ्रीज की गई भर्तियों को खोलने का काम करे । साथ ही कहा कि ऊर्जा मंत्री ने 27 अगस्त की मीटिंग में मांगो को पूरा करने का वादा किया था लेकिन अभी तक एक भी मांग पर कोई सहमति नही हुई है । जिसको लेकर सभी ऊर्जा निगमो के कर्मचारी 6 तारीख से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे ।