पिथौरागढ़ । डीडीहाट थल मोटर मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त, 4 महिलाओं की मृत्यु, 2 घायल
डीडीहाट पुलिस, SSB, SDRF ने रेस्क्यू कर घायलों को पहुंचाया अस्पताल।
पिथौरागढ़ । डीडीहाट थल मोटर मार्ग पर एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार महिलाओं की मृत्यु हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं।
सूचना के मुताबिक़ कार डीडीहाट थल मोटर मार्ग पर पमतोड़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर 200 मीटर खाई में गिर गई, जिसमे कुल 6 लोग जिनमें 6 महिलाएं व 2 पुरुष सवार थे। चारों महिलाओं की मृत्यु हो गई, दो व्यक्ति घायल हो गए । प्रभारी निरीक्षक डीडीहाट हिमांशु पंत, थानाध्यक्ष थल व डीडीहाट, थाना थल पुलिस, SDRF, SSB ने घटनास्थल पर पहुंचकर 108 व स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया।