August 31, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

‘सल्ट उपचुनाव में जनता देगी भाजपा को मुंहतोड़ जवाब’

पूर्व राज्य मंत्री पूरण सिंह रावत ने कहा कि डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर विफल है।

 

देहरादून | पूर्व राज्य मंत्री पूरण सिंह रावत ने कहा कि डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर विफल है जिसका नतीजा जनता विधान सभा के उपचुनाव में देगी।

उन्होंने कहा कि सल्ट विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली को हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में महंगाई आसमान छू रही है, बेरोजगारी चरम पर है और मां बहन सुरक्षित नहीं है।

पीड़ा पहाड़ की – न्यूज़ स्टूडियो विशेष | उत्तराखंड

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही देश के अन्नदाताओं के खिलाफ तीन काले कानून लाकर केंद्र की भाजपा सरकार ने किसानों की रीढ़ की हड्डी तोड़ने का काम किया है जिसे जनता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी। उत्तराखंड राज्य के अंदर कोरोना काल से आम आदमी हर वर्ग के लोग बुरी तरह परेशान हैं। भाजपा सरकार ने राज्य की जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा किया। गैरसैण को परमानेंट राजधानी नहीं बनाया गया, कुंभ के सारे कार्य आधे अधूरे पड़े हैं।

उन्होंने कहा कि सल्ट उप चुनाव में कांग्रेस के सभी पदाधिकारी एवं मौजूद रहे कार्यकर्ता जी जान से जुटे हुए हैं और जिसका नतीजा कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचौली भारी मतों से उप चुनाव जीतेगी। बैठक में प्रताप सिंह तंडियाल कैलाश ठाकुर सुरेंद्र मैथानी बी एस रावत योगेश खंडूजा सी एस रावत रजनी रावत आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *