November 13, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

समृद्ध व सुरक्षित उत्तराखंड के लिए किया जनता ने वोटः भाजपा

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी ने दावा किया कि कमल को मिले रिकॉर्डतोड़ समर्थन की छाप प्रदेशवासियों के चेहरे पर साफ देखी जा सकती है।
भाजपा

भाजपादेहरादून । मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद भाजपा ने दावा किया कि देवभूमि की जनता ने सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक बनाने और समृद्ध व सुरक्षित उत्तराखंड के लिए वोट किया है।

यहां जारी एक बयान में भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी ने आधिकारिक प्रतिक्रिया में प्रदेश के सभी मतदाताओं का शांतिपूर्ण मतदान के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा वोटिंग को लेकर लोगों विशेषकर नए मतदाताओं, महिलाओं, युवाओं, पूर्व सैनिकों व समाज के अन्य वर्गों में अपार उत्साह नजर आया। इससे स्पष्ट इशारा उत्तराखंड के उस मिथक के टूटने की ओर जिसमे सरकारों की पुरावृत्ति नहीं होती थी का जनादेश जनता देने जा रही है।

उन्होंने विश्वास जताया कि गढ़वाल-कुमायूं के पर्वतीय और देहरादून, हरिद्वार व तराई के मैदानी क्षेत्रों से जो जानकारी आ रही वह भाजपा का उत्साह बढ़ाने वाली है। प्रदेश के मतदाताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में डबल इंजन की सरकार के कामों, अल्पसंख्यक तुष्टीकरण के खिलाफ समान नागरिक संहिता के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता और उत्तराखंड का सुनहरा दशक बनाने के लिए भाजपा के पक्ष में अपना आशीर्वाद दिया है। उन्होंने दावा किया कि बेशक वोट ईवीएम में दर्ज हुए हैं लेकिन कमल निशान को मिले रिकॉर्डतोड़ समर्थन की छाप प्रदेशवासियों के चेहरे पर साफ देखी जा सकती है।