January 12, 2026

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार: शहर भर में खुदी पड़ी सड़कों से मिलेगी लोगों को जल्द ही निजात

जिलाधिकारी द्वारा तत्काल रुप से शहर में सड़कों की खुदाई के लिए कराए जाने वाले नए कार्यों पर रोक लगा दी गई है। अब केवल सड़कों की खुदाई के वही कार्य होंगे जो बेहद जरूरी हैं और जिनके आदेश पहले से हो रखे हैं।

 

हरिद्वार | लंबे समय से शहर में खुदी पड़ी सड़कों से जूझ रहे हरिद्वार के लोगों को जल्द ही निजात मिलेगी। जिलाधिकारी द्वारा तत्काल रुप से शहर में सड़कों की खुदाई के लिए कराए जाने वाले नए कार्यों पर रोक लगा दी गई है। अब केवल सड़कों की खुदाई के वही कार्य होंगे जो बेहद जरूरी हैं और जिनके आदेश पहले से हो रखे हैं।

आपको बता दें कि हरिद्वार शहर में इन दिनों कुंभ मेले के पहले भूमिगत विद्युत लाइन, गैस पाइपलाइन, पेयजल लाइन और सीवर लाइन डालने का कार्य तेजी से चल रहा है। जगह जगह हो रही इस खुदाई के चलते शहर भर की सड़कें खुदी पड़ी हैं जिससे रोजाना दर्जनों लोग चोटिल होते हैं और जाम से भी शहर के लोगों को दो-चार होना पड़ता है। जिला अधिकारी सी. रविशंकर के अनुसार आज से शहर में खुदाई का कोई नया कार्य नहीं शुरू होगा।