देहरादून में फंसे लोग भेजे जा रहे घर
देहरादून में राज्य के विभिन्न ज़िलों से फंसे हुए लोगों को प्रशासन द्वारा घर भेजना शुरू कर दिया है। रायपुर स्टेडियम से क़रीब 500 लोगों को बसों के माध्यम से घर भेजा गया है।
रिपोर्ट: सौरभ बिष्ट
ख़ास बात:
- देहरादून में फंसे लोग भेजे जा रहे घर
- रायपुर स्टेडियम से भेजे जा रहे करीब 500 लोग
- स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गयी इनकी स्क्रीनिंग
- पहले चरण में भेजे गए लोगों में छात्र अधिक
देहरादून: देहरादून में राज्य के विभिन्न ज़िलों से फंसे हुए लोगों को प्रशासन द्वारा घर भेजना शुरू कर दिया है। रायपुर स्टेडियम से क़रीब 500 लोगों को बसों के माध्यम से घर भेजा गया है। जो भी लोग घर गये पहले उनकी स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा स्क्रीनिंग की गई। पुलिस, प्रशासन व परिवहन विभाग द्वारा सबसे पहले पौड़ी, कोटद्धार के लोगों को घर भेजा गया है। पहले चरण में घर भेजे गये लोगों में छात्रों की संख्या अधिक है।
जानकारी देते हुए देहरादून जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया की जो भी लोग घरे भेजे जा रहे हैं सबसे पहले उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है और ब्लॉक के हिसाब से बसों में लोगों को बैठाया जा रहा है, इसके साथ ही सभी को सफर में खाना और पानी की बोतलें भी दी गई हैं।