टिहरी ज़िले के चंबा थाना प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ आक्रोश
टिहरी ज़िले के चंबा में कोतवाल के द्वारा लोगों के साथ अभद्र व्यवहार के चलते व्यापारियों में आक्रोश है।
ख़ास बात:
- चंबा थाना प्रभारी निरीक्षक सुन्दरम के खिलाफ आक्रोश
- लोगों के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप
- ‘फर्जी मुक़दमे कि धमकी देते हैं सुन्दरम’
- टिहरी के चंबा थाने के प्रभारी निरीक्षक हैं सुन्दरम शर्मा
टिहरी: टिहरी ज़िले के चंबा में चंबा थाने में तैनात प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा के खिलाफ कार्यवाही को लेकर चंबा के व्यापारियों ने ज़िलाधिकारी टिहरी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी को ज्ञापन सौंपा और कहा कि कोतवाल के द्वारा नगर क्षेत्र के लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है, जिसके चलते व्यापारियों में आक्रोश है। लोगों ने कहा कि कोतवाल के द्वारा लोगों को फर्जी मुकदमा दायर करने के की धमकी भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रभारी निरीक्षक का स्थानांतरण नहीं किया गया तो लॉक डाउन के बाद चंबा में उग्र आंदोलन किया जाएगा। विदित हो कि इससे पहले भी प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा चर्चा मे रहे थे।