January 21, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी: मज़ार के लिए विधायक निधि के प्रयोग ने मचाया बवाल

पौड़ी: मज़ार के लिए विधायक निधि के प्रयोग ने मचाया बवाल

[penci_video url=”https://youtu.be/R7wIujWwA9Y” align=”left” width=”400″ /]

पौड़ी: जिले में कल्जीखाल विकासखंड के किमोली गांव के जंगलों के बीच बनी एक मजार ने पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी की मुश्किले बढा दी है। दरअसल पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने पीर बाबा की मजार के साइट डेवलपमेंट के लिए 2 लाख रुपये विधायक निधि से टीन शेड निर्माण के लिए जारी किए हैं जिसके बाद विश्व हिन्दू संगठन ने विधायक के खिलाफ अब आवाज बुलंद कर ली है।

खाद्य पदार्थों में मिलावट पर नाराज मुख्य सचिव, बोले – एक हफ्ते में तैयार करें एक्शन प्लान

विश्व हिन्दू संगठन के पौड़ी जिलाध्यक्ष महेंद्र अस्वाल का कहना है कि देवभूमि में मन्दिरो के निर्माणों को विधायक नियमों से बाहर बताते हैं लेकिन मजार में साइड डेवेलपमेंट के लिए विधायक खुले आम विधायक निधि जारी कर रहे हैं।

महेंद्र अस्वाल ने कहा कि जल्द ही मजार को नही हटाया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा वहीं विधायक का कहना है की किमोली गांव की मांग पर टीन शेड के लिए उन्होंने विधायक निधि मजार के साइट डेवेलपमेंट के लिए जारी की है जिसमे कोई बुराई नही है।