February 4, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी: राशन से भरा ट्रक अनियंत्रित हो कर गिरा खाई में

पौड़ी के सतपुली के पास आज सुबह एक राशन से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।

 

पौड़ी: पौड़ी के सतपुली के पास आज सुबह एक राशन से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। सूचना के मुताबिक़ आज सुबह ग्राम–बडोली तहसील-सतपुली के पास सतपुली एकेश्वर मोटर मार्ग पर सस्ते गल्ले का सामान (राशन) से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया।

हादसे में वाहन चालक रवि थापा पुत्र नेम बहादुर निवासी – गिंवई श्रोत, कोटद्वार को कुछ गंभीर चोटें आयी हैं। ड्राइवर के साथ गाड़ी में कोई अन्य सवारी मौजूद नहीं थी। वाहन चालक को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सरकारी

हॉस्पिटल सतपुली में प्राथमिक उपचार हेतु भेजा गया है।