पौड़ी । गुलदार की धमक से लोगो में दहशत
पौड़ी। जिले के कई रिहायसी इलाको में इन दिनों गुलदार की धमक से लोग दहशत में हैं यहां शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक, गुलदार की सक्रीयता लोगों की आए दिन नींद उडा रही है। शहरी क्षेत्रों के इलाको में एक घायल गुलदार सीसीटीवी में कैद हुआ है, जिसके बाद लोगों में इस बात का खौफ है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में थैलीसैण, कल्जीखाल और द्वारीखाल क्षेत्र में तो गुलदार इन दिनों आंतक का प्रयाय बना हुआ है वही द्वारीखाल क्षेत्र में कुछ दिन पहले ही एक बागी गांव में युवक को निवाला बनाने के बाद अब गुलदार की धमक पास के ही कांडी गांव में दिख रही है जहां एक नेपाल मूल के व्यक्ति को भी गुलदार घायल कर चुका है ऐसे में गुलदार को पिंजडे में कैद करने की मांग लगातार वन विभाग से की जा रही है जिले के कई क्षेत्रों में गुलदार की धमक बढने से जिलाधिकारी ने भी वन विभाग को उन क्षेत्रों में पिंजडा लगाने के निर्देशों के साथ गस्त बढाने के निर्देश दिये हैं।