Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी | 15 वर्षों से की जा रही बस अड्डे की मांग – अब हो सकती है पूरी

1 min read
पौड़ी के बस अड्डे की सौगात अब जल्द पूरी होने जा रही है। पिछले लंबे सालों के इंतज़ार के बाद अधर में लटके जिला मुख्यालय पौड़ी का बस अड्डा जल्द ही धरातल पर दिखाई देने लगेगा।

 

पौड़ी: जिला मुख्यालय पौड़ी के बस अड्डे की सौगात अब जल्द पूरी होने जा रही है। पिछले लंबे सालों के इंतज़ार के बाद अधर में लटके जिला मुख्यालय पौड़ी का बस अड्डा जल्द ही धरातल पर दिखाई देने लगेगा।

ज़िले में पिछले 15 वर्षों से अधिक समय से बस अड्डे की की मांग की जा रही थी मगर समय-समय पर विभिन्न कारणों से इस बस अड्डे का निर्माण अब तक पूरा नहीं हो पाया था। नगरपालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने बताया कि मुख्यालय में बस अड्डे की लम्बे समय से चलती आ रही मांग के चलते अब बस अड्डे के लिए पूरी धनराशि स्वीकृत की जा सकती है। इसके साथ ही नगर पालिका द्वारा भी बस अड्डे के लिए धनराशि दी गई है।

ये भी पढ़ें: संवाद स्टूडियो – पौड़ी के नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम से चर्चा

उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि आने वाले 1 से 2 सालों में जिला मुख्यालय पौड़ी का बस अड्डा पूरी तरह से आम लोगों के लिए बनकर तैयार हो जाएगा जिससे पहाड़ी क्षेत्रों से जिला मुख्यालय पौड़ी का रुख करने वाले लोगों को असुविधा का सामना हीं करना पड़ेगा।

उम्मीद की जानी चाहिए कि आने वाले समय में जल्द ही बस अड्डे का निर्माण पूरा होगा।