February 23, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी | अब विधायक पहुंचाएंगे ‘वन राशन कार्ड योजना’ जनता तक

पौड़ी में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को जन जन तक पहुंचाने के लिए सरकार के प्रतिनिधियों ने अब कमर कस ली है।

 

पौड़ी | जिले में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को जन जन तक पहुंचाने के लिए सरकार के प्रतिनिधियों ने अब कमर कस ली है। राज्य सरकार ने विधायकों को ये जिम्मा सौंपा है कि वे अपनी विधानसभा में सभी चिन्हित कार्ड धारकों को इस योजना से अगले 6 माह के भीतर जोड़ ले।

योजना के तहत कार्ड धारक अगर देश के किसी भी क्षेत्र में जायेंगे तो इस स्मार्ट कार्ड के जरिये उन्हें देश के किसी भी क्षेत्र में सरकारी मूल्य पर सस्ते दाम पर इस स्मार्ट कार्ड को दिखाकर राशन मिल सकेगा।

इसी योजना को जन जन पहुचाने के लिए राज्य के उच्च शिक्षा व राज्य मंत्री धन सिंह रावत भी इन दिनों अपनी विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र का रुख कर रहे हैं और इस योजना के फायदे भी गिना रहे हैं। उच्च शिक्षा व राज्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि उनकी विधानसभा में 2500 लोगो को अब तक इस योजना से जोड़ा जा चुका है और आने वाले समय में दिया सरकार द्वारा दिया गया टारगेट वे और सभी जनप्रतिनिधि 6 माह पूरा कर लेंगे।