Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

29,295 प्रवासियों ने किया आवेदन रोज़गार के लिए…क्या घटेगा पलायन?

1 min read
अभी तक 29,295 प्रवासियों के आवेदन आये है जिसमें कृषि-बागवानी, मत्स्य पालन, होटल-पर्यटन आदि में कार्य करने वाले इच्छुक लोगों से संबंधित विभाग संपर्क कर रहा है।

पौड़ी: जनपद पौड़ी में प्रवासियों के प्रवेश करने की गति लगातार बढ़ रही है और अभी तक 64,092 प्रवासी जनपद में वापस लौट चुके हैं। इन सभी लोगों को रोजगार देने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से आह्वान किया गया है कि वो जिस क्षेत्र में रोजगार करना चाहते हैं वह संबंधित विभाग से संपर्क करें।

प्रदेश सरकार की ओर से विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसमें लोगों को आसानी से लोन मुहैया करवाने के साथ-साथ सब्सिडी तक दी जा रही है जिससे कि किसी भी कार्य की शुरूआत करने के लिए आसानी हो सके।

जिला पंचायती राज अधिकारी एमएम खान ने बताया कि पौड़ी जनपद के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर 64,092 प्रवासी वापस आए हैं। इन में ग्रामीण क्षेत्रों में 56,299 प्रवासी और शहरी क्षेत्रों में 7,793 प्रवासी आए हैं।

इन सभी प्रवासियों को रोजगार देने के लिए उन्हें ई-मेल व फोन से सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं जिनके लिए एक कंट्रोल रूम का निर्माण भी किया गया है। अभी तक 29,295 प्रवासियों के आवेदन आ चुके है जिसमें की कृषि-बागवानी, मत्स्य पालन, होटल, पर्यटन आदि क्षेत्रों में कार्य करने वाले इच्छुक लोगों से संबंधित विभाग संपर्क कर रहा है।

स्थानीय युवाओं का कहना है कि लॉक डाउन होने के बाद जिस तरह से हजारों की संख्या में प्रवासी लगातार हमारे पहाड़ों की तरफ वापस लौट रहे हैं यदि यह सभी प्रवासी इसी तरह से विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार करने की शुरुआत करते हैं तो हमारे पहाड़ों में पलायन के आंकड़े में कमी आने के साथ-साथ हमारे ग्रामीण इलाकों में खोई हुई खुशहाली वापस लौट कर आ सकती है।

वहीं पौड़ी का जिला प्रशासन भी अपने स्तर पर इच्छुक लोगों से संपर्क कर विभिन्न योजनाओं की जानकारी दे रहा है ताकि यह सभी लोग अपने गांव में रहकर रोजगार की शुरुआत कर सकें।