Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी: राशन की समस्या के चलते देना होगा अब प्रवासियों को ब्यौरा

1 min read
जल्द ही इस बाबत एक पोर्टल बनाए जा रहा है जिसमें प्रवासियों का पूरा डाटा लिया जाएगा।
पौड़ी: राशन की समस्या के चलते देना होगा अब प्रवासियों को ब्यौरा

 

पौड़ी: राशन की समस्या के चलते देना होगा अब प्रवासियों को ब्यौरापौड़ी: जिले में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत अन्य प्रदेशों से उत्तराखंड में आए प्रवासियों को  प्रति यूनिट 10 किलो राशन के साथ एक किलो दाल भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही थी। इस योजना का लाभ वे प्रवासी भी ले रहे थे, जिन के पास कहीं का भी राशन कार्ड नहीं है।

मगर मैदानी इलाकों से लगातार शिकायतें आ रही थी कि प्रवासियों द्वारा अलग-अलग सस्ते गल्ले की दुकानों से खुद को प्रवासी बताकर एक महीने में बार-बार राशन लिया जा रहा है जिस वजह से राशन विक्रेता को भी दिक्कतें आ रही हैं।

क्योंकि राशन विक्रेता के पास प्रवासियों द्वारा लिए गए राशन का कोई भी ब्यौरा उपलब्ध नहीं था, इस कारण अब जिला पूर्ति विभाग ने ऐसे प्रवासियों का डाटा इकट्ठा करने के लिए रूपरेखा तैयार कर ली है, जिसके बाद यह प्रवासी 1 महीने में 1 बार से ज्यादा राशन नहीं ले पाएंगे।

जिला पूर्ति अधिकारी पौड़ी के०एस० कोली ने बताया कि ऐसी शिकायतें लगातार आ रही थी। अब उच्च अधिकारियों को इससे अवगत करा दिया गया है। जल्द ही इस बाबत एक पोर्टल बनाए जा रहा है जिसमें प्रवासियों का पूरा डाटा लिया जाएगा।