पौड़ी: थापली गांव में एक मकान में लगी आग, बुजुर्ग दंपती की जलकर हुई मौत

पौड़ी: जनपद पौड़ी के पाबौ चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा थापली में कल देर रात एक घर में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि आग की लपेटे में आकर घर के सामान के साथ ही घर में मौजूद बुजुर्ग दंपति की आग में जलकर मौत हो गई।
एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया की देर रात 9.30 के करीब पुलिस को सूचना मिली कि गांव ग्राम थापरी में एक घर में आग लगाई है। जिसके बाद पुलिस टीम उक्त गांव में पहुंची व आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान फायर सर्विस के माध्यम से भी आग को बुझाने के प्रयास किए गए। मगर आग अधिक होने के कारण उन्हें कड़ी मशक्कत का सामना पुलिस को करना पड़ा।
एसएसपी ने कहा कि जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक घर में मौजूद सामान व बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आग की लपेटों में आकर बंदूर लाल व उनकी धर्मपत्नी गोदावरी देवी की मौत हो गई जिनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी लाया गया है।