Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

ज़िला आपदा प्रबंधन: पौड़ी ज़िलाधिकारी ने ली बैठक

1 min read
जिलाधिकारी पौड़ी ने सभी संबंधित अधिकारियों को बरसात में प्राकर्तिक आपदा से निपटने के निर्देश दिए और मुस्तैदी के साथ तैयार रहने को कहा।

ख़ास बात:

  • पौड़ी ज़िलाधिकारी ने ली बैठक
  • जिला आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारी रहे बैठक में मौजूद
  • सभी अधिकारियों को दैवीय आपदा से निपटने के दिए गए निर्देश  
  • क्षतिग्रस्त पेयजल लाईनों की होगी मरम्मत

पौड़ी: पौड़ी ज़िलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अगुवाई में विकास भवन में बैठक का आयोजन किया गया जहां ज़िला आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी अधिकारी मौजूद रहे। वहीं जिलाधिकारी पौड़ी ने सभी संबंधित अधिकारियों को बरसात में प्राकृतिक आपदा से निपटने के निर्देश दिए और मुस्तैदी के साथ तैयार रहने को कहा।

साथ ही पिछले वर्ष में हुई सभी प्राकर्तिक आपदाओं की जानकरी भी ली। उन्होंने  मानसून के दौरान क्षेत्रों में बारिश से क्षतिग्रस्त पेयजल लईनों की मरम्मत के लिए जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को जल संस्थान पौड़ी एवं कोटद्वार के लिए पांच-पांच लाख की धनराशि जारी करने के निर्देश दिये हैं।

आपदा से निपटने के लिए सभी अधिकारियों को अपने विभागीय दैवीय आपदा प्रबंधन कार्य योजना वर्ष 2020-21 तैयार करने के निर्देश भी दिए गए हैं, जिसे जल्द से जल्द आपदा परिचालन केन्द्र पौड़ी को उपलब्ध करने को कहा गया है।