Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

विश्व पर्यावरण दिवस: ज़िलाधिकारी ने किया वृक्षारोपण , दिया बागवानी पर ज़ोर

ज़िलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बगीचे में जो फल पौधे उत्पादित किये जा रहे हैं, उन्हें और बढ़ाया जाये तथा स्थानीय किसानों को भी फल आदि के पौधे उपलब्ध कराये जायें।

पौड़ी: पौड़ी जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद वासियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने जिला उद्यान विभाग के खण्डूसैंण बगीचे का निरीक्षण करते हुए मल्टा का वृक्षारोपण किया।

उन्होंने बगीचे में काम रही महिलाओं का स्वयं सहायता समूह बनाकर उन्हें पंजीकृत करने एवं अन्य एक्टविटी से जोड़ने को कहा।

ज़िलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि बगीचे में जो फल पौधे उत्पादित किये जा रहे हैं, उन्हें और बढ़ाया जाये तथा स्थानीय किसानों को भी फल आदि के पौधे उपलब्ध कराये जायें।

उन्होंने मुख्य कृषि अधिकारी होली को निर्देशित किया कि वे ऐसे ग्रामीणों को चिन्हित करें जो बागवानी में अपना भविष्य तलाश रहे हो। उन्होंने ऐसे लोगों की हर संभव मदद करने की भी बात मुख्य कृषि अधिकारी से कही।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, एपीडी सुनील कुमार, डीपीआरओ एमएम खान, मुख्य कृषि अधिकारी देवेंद्र सिंह राणा आदि मौजूद थे।