Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी कोरोना अपडेट: 37 हुई कुल संख्या, 29 एक्टिव केस

पौड़ी में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 37 हो गई है, जिनमें से एक्टिव मामले 29 है। वहीं एक मृतक का कोरोना सैंपल पॉजिटिव आया था। 
पौड़ी

पौड़ी: जनपद पौड़ी में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है । इनमें से एक्टिव मामले 29 है जबकि 3 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं वहीं एक मृतक का कोरोना सैंपल पॉजिटिव आया था।

जनपद पौड़ी में मंगलवार को 3 लोगों का कोरोना सैंपल पॉजिटिव आया है। उक्त तीनों लोग कोटद्वार वा दुगड्डा में क्वारनटीन हो रहे थे। यह सभी बीते 26 मई को मुंबई से कोटद्वार लौटे थे 27 मई को इन सभी का सैंपल लिया गया था जिनकी रिपोर्ट मंगलवार देर शाम स्वास्थ्य विभाग को मिली है। अब जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है जिनमें से 29 मामले सक्रिय हैं।

यह सभी लोग कोटद्वार बेस अस्पताल व श्रीनगर बेस अस्पताल में आइसोलेट हो रहे हैं। सीएमओ डॉ मनोज कुमार बहुखंडी ने बताया कि मंगलवार को पॉजिटिव आए लोग कोटद्वार क्षेत्र के हैं।