कांग्रेस ने उठाये सरकार के कार्यकाल पर सवालिया निशान
पौड़ी | गढ़वाल संसदीय सीट के पूर्व प्रत्याशी व कांग्रेस के दिग्गज नेता मनीष खण्डूड़ी ने पौड़ी पहुंचकर प्रदेश सरकार के कार्यकाल पर सवालिया निशान खड़े किए हैं। उन्होंने सरकार की नाकामियों को गिनाने के लिए धरना देने की रणनीति तय की है जिससे जनहित के मुद्दों और विकास कार्यो को धरातल में उतारने पर नाकमायाब रही प्रदेश सरकार को गहरी नींद से जगाया जा सके।
कांग्रेस नेता मनीष खण्डूड़ी का कहना है कि प्रदेश सरकार उन विकास कार्यों को भी अब तक धरातल पर नहीं उतार पाई जिसकी रूपरेखा कांग्रेस ने अपने पूर्व कार्यकाल में ही पूरी कर ली थी वहीं विकास कार्यो को अंजाम देने में भी प्रदेश सरकार फिसड्डी ही साबित हुई है। आज भी सड़को की खस्ताहालत सरकार के विकास कार्यों के दावों की पोल खोल रही है जबकि बाहर से लौटे प्रवासी भी पहाड़ों में रोजगार न मिलने के कारण एक बार फिर से पहाड़ छोड़ने लगे हैं।
कांग्रेस नेता मनीष खण्डूड़ी का कहना है कि पौड़ी बस अड्डा डेढ़ दशक बीत जाने के बाद भी जहां अबतक तैयार नही हो पाया है। यही हाल ल्वाली झील का भी है। उन्होंने कहा कि पौड़ी की तमाम समस्याओ और विकास के मुद्दो पर सरकार का ध्यान केन्द्रित करने के लिए कांग्रेस ने अब मुख्यालय में धरना देने की रणनीति तय की है। कांग्रेस नेता मनीष खण्डूड़ी का कहना है कि सरकार की नाकामयाबियों को अब धरना देकर उजागर किया जाएगा जिससे सरकार गहरी नींद से जागकर जनहित के मुद्दो पर गौर फरमा सके।