November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पीपीपी मोड पर अस्पताल दिए जाने के विरोध में उतरी कांग्रेस

जिला चिकित्सालय पौड़ी समेत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंडियाल और पाबौ को सरकार द्वारा पीपीपी मोड में दिए जाने के फ़ैसले पर कांग्रेस ने विरोध जताया है।

पौड़ी | जिला चिकित्सालय पौड़ी समेत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंडियाल और पाबौ को सरकार द्वारा पीपीपी मोड में दिए जाने के फ़ैसले पर कांग्रेस ने विरोध जताया है। कांग्रेस ने इसे सरकार का नाकामी बताते हुए आज कलक्ट्रेट परिसर के बाहर धरना देते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए।

कांग्रेसी भास्कर बहुगुणा ने कहा कि सरकार जब स्वास्थ सुविधाओ को सुधार न सकी तो इन्हें प्राइवेट अस्पताल के हवाले किया जाने लगा जबकि सरकार सत्ता में आते ही पहाड़ की विकास की दावे भरते आई थी।

वहीं कांग्रेसी नेता नवल किशोर ने कहा कि उनके कार्यकाल में सरकार ने पीपीपी मोड का जिक्र तक नही किया। लेकिन वर्तमान सरकार आम जनता के साथ बड़ा खिलवाड़ कर रही है। प्राइवेट अस्पताल में इलाज महंगा होने से गरीब तबके के लोग इलाज से वंचित ही रह जाएंगे। हालांकि इससे स्वास्थ व्यवस्था जरूर सुधरेगी लेकिन इन व्यवस्थाओं को इस अस्पताल को सरकार के अधीन रहने पर भी सुधारा जा सकता था जिसमे पर्याप्त डॉक्टर देकर अस्पतालों को रेफर सेंटर बनने से भी रोका जा सकता था। लेकिन सरकार ने ऐसा न करने के बजाय जिले के तीन अस्पतालों का संचालन महंत इंद्रेश अस्पताल को देने का निर्णय लिया है जो कि आम जनता के साथ खिलवाड़ है।

कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार से इन अस्पतालों को निजी हाथों में न देने के बजाय इनका संचालन वर्तमान की तरह ही सरकार के अधीन इन अस्पतालों को रखने की मांग की है जिससे स्वास्थ व्यवस्थाओ का लाभ हर एक परिवार ले सके।