December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी: दिव्यांग नाबालिग़ से दुष्कर्म के प्रयास में मुकदमा दर्ज

पीड़िता के पिता ने बताया कि उक्त युवक लॉक डाउन के दौरान गांव वापस आया है। लेकिन किसी भी गांव वाले ने उसे उक्त युवक का नाम नहीं बताया। पीड़िता के स्वजनों ने घटना की शिकायत राजस्व पुलिस से की है।
पौड़ी

पौड़ी: दिव्यांग नाबालिग़ से दुष्कर्म के प्रयास में मुकदमा दर्जपौड़ी: पौड़ी कल्जीखाल विकासखंड के एक गांव में दिव्यांग नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास में अज्ञात के खिलाफ राजस्व पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। स्वजनों ने दुष्कर्म की आंशका जताई है। राजस्व पुलिस नाबालिग दिव्यांग पीड़ित को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लाई है।

राजस्व उपनिरीक्षक का कहना है कि मेडिकल जांच रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। कल्जीखाल विकासखंड के एक गांव में शनिवार शाम को नेपाली मूल की एक दिव्यांग नाबालिग के साथ दुष्कर्म के प्रयास की घटना सामने आई है।

पीड़ित नाबालिग के पिता ने बताया कि शनिवार शाम साढे पांच बजे उनके घर में बुजुर्ग पिता व दिव्यांग नाबालिग अकेले थे। दिव्यांग घर के आंगन में बैठी थी, इतने में एक युवक आंगन में पहुंचा और दिव्यांग से छेड़छाड़ करने लगा। जिस पर वहां मौजूद बुजुर्ग ने उक्त युवक का विरोध किया तो युवक ने बुजुर्ग के साथ मारपीट की। आधे घंटे बाद उक्त युवक फिर आया और उसने फिर नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की।

पीड़िता के पिता ने बताया कि उक्त युवक लॉक डाउन के दौरान गांव वापस आया है। लेकिन किसी भी गांव वाले ने उसे उक्त युवक का नाम नहीं बताया। पीड़िता के स्वजनों ने घटना की शिकायत राजस्व पुलिस से की है।

राजस्व उपनिरीक्षक श्वेता ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। पीड़िता के पिता ने बताया कि जब उसने घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी तो ग्रामीणों ने आरोपित का नाम बताने के बजाय समझौता कराने का दबाव डाला। पीड़िता के पिता ने बताया कि ग्रामीणों ने युवक की पहचान होने के बाद भी उसे युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।