पौड़ी ब्रेकिंग: श्रीनगर गढ़वाल में हादसा, ड्राईवर की मौत

ख़ास बात:
- पौड़ी में हादसा
- श्रीनगर गढ़वाल में बस दुर्घटनाग्रस्त
- ड्राईवर की मौके पर मौत
- बस में अकेला था ड्राईवर
पौड़ी: श्रीनगर गढ़वाल में देर शाम खण्डाह-कोटि सड़क मार्ग पर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस से सिर्फ ड्राइवर मौजूद था जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। बस लाॅकडाडन के बावजूद कहां से आ रही थी इस बात की कोई जानकारी नहीं लग पाई लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि ड्राइवर स्थानीय था जो अपने गांव की ओर जा रहा था।
अपने गाँव की ओर जाते हुए ही बस कोटि गांव के पास लगभग 70-80 मीटर नीचे गिर गई। पहाड़ी से गिरते ही बस पेड़ पर अटक गई लेकिन ड्राइवर की गाड़ी के अन्दर दबकर मौत हो गई।
वहीं स्थानीय लोगों की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ द्वारा बस को कटर से काटकर करीब 4 घटें बाद शव को बाहर निकाला गया। तस्वीरों को देखकर अन्दाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना खतरनाक रहा होगा।