November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

तीन वर्ष पूर्व की वन मंत्री की मिनी ज़ू की घोषणा, आज भी इंतज़ार में पौड़ी

ये घोषणा वन मंत्री ने उस वक्त की थी जब प्रदेश सरकार सत्ता में आयी थी। लेकिन 3 साल बीत जाने के बाद भी घोषणा महज़ एक कोरी घोषणा बनकर ही रह गयी।

 

पौड़ी: उत्तराखंड के वन एवं पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत द्वारा पौड़ी के लिये की मिनी ज़ू की घोषणा आज तक धरातल पर नहीं उतर पाई है। ये घोषणा वन मंत्री ने उस वक्त की थी जब प्रदेश सरकार सत्ता में आयी थी। लेकिन 3 साल बीत जाने के बाद भी घोषणा महज़ एक कोरी घोषणा बनकर ही रह गयी।

इस मिनी ज़ू को घोषणा के मुताबिक कण्डोलिया नागदेव और रांसी के जंगलों में मिनी ज़ू का निर्माण करवाया जाना था जिससे पर्यटकों की आमद पौड़ी में बढ़ जाती। लेकिन अफ़सोस कि ये निर्माण घोषणाओं में ही सिमट कर रह गया है।

वन मंत्री हरक सिंह रावत का कहना है कि मिनी ज़ू की प्रकिया काफी लंबी होती है जिस के चलते इसे भारत सरकार के समक्ष रखा जाता है। ऐसे में इस प्रकिया में काफी समय लगता है। उनका कहना है कि उनकी की गई घोषणा इन सब प्रकिया के पूरा होने पर जरूर ही पूरी होगी लेकिन जनता इससे हताश न हो इसके लिये पौड़ी को हर शहर की तरह कैंपा योजना नेचर वन के तौर पर विकसित किया जायेगी जिससे पौड़ी को एक नई पहचान दिलाई जा सके।